गणेशजी के इन मंत्रों के जाप से बनेंगे काम

Photo Credits: Unsplash

भगवान गणेश को ज्ञान और बुद्धि का देव माना जाता है. उनकी पूजा-आराधना करने से छात्रों का भला होता है. 

गणपति जी से अपनी मनोकामना पूरी कराने के लिए आप इन मंत्रों का जाप कर सकते हैं.

ॐ गं गणपतये नमः ज्योतिष के मुताबिक, इस मंत्र को रोज़ाना सुनने से मन शांत रहता है, याददाश्त अच्छी रहती है, और एकाग्रता बनी रहती है. यह मंत्र जीवन की बाधाओं को दूर करता है और सफलता और समृद्धि का आशीर्वाद देता है. साथ ही, यह मंत्र जीवनसाथी के साथ संबंध सुधारने में भी मददगार हो सकता है. 

निर्विघ्नं कुरुमे देव सर्वकार्येषु सर्वदा माना जाता है कि बुधवार के दिन इस मंत्र का जाप करने से व्यक्ति का हर बिगड़ा काम बन सकता है. साथ ही, इससे मनोकामनाएं भी पूरी हो सकती हैं. 

गजाननाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि,  तन्नो दंती प्रचोदयात् अगर किसी खास काम में लंबे समय से सफलता नहीं मिल रही है, तो कार्य शुरू करने से पहले इस मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए. इससे बिगड़े काम बन जाते हैं और विशेष काम में भी सफलता मिलती है. 

ॐ श्रीं गं सौभ्याय गणपतये वर वरद सर्वजनं में वशमानय स्वाहा अगर करियर में बाधा आ रही है या मनचाही नौकरी नहीं मिल रही है, तो रोज़ाना इस मंत्र का कम से कम 21 बार जाप करना चाहिए. साथ ही, बुधवार के दिन गणेशजी के लिए व्रत भी किया जा सकता है. 

वक्रतुण्डाय हुं अगर जीवन में निराशा और हताशा महसूस हो रही है, तो उत्साह, उमंग, और सकारात्मक ऊर्जा पाने के लिए रोज़ाना गणपति की पूजा में इस मंत्र का कम से कम एक माला जप करना चाहिए. 

ॐ ग्लौम गौरी पुत्र, वक्रतुंड, गणपति गुरु गणेश। ग्लौम गणपति, ऋद्धि पति, सिद्धि पति. करो दूर क्लेश ।। इस मंत्र के जाप से घर के सारे कलह-क्लेश दूर होते हैं. घर खुशियों से भरा रहता है और धन, धान्य संपत्ति, समृद्धि, वैभव, विद्या, पराक्रम, शांति की प्राप्ति होती है.

'ॐ नमो गणपतये कुबेर येकद्रिको फट् स्वाहा।' यह गणेश कुबेर मंत्र है आप प्रतिदिन इस मंत्र की एक माला यानी 108 बार जाप करें. इससे पैसों से जुड़ी समस्याएं दूर होती है.