(Photos Credit: Unsplash/Pexels)
हिंदू धर्म में प्रत्येक दिन किसी-न-किसी देवता को समर्पित माना गया है. ठीक इसी प्रकार सोमवार का दिन भगवान शिव शंकर को समर्पित है.
ऐसे में सोमवार के दिन उनकी आराधना करने से व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति होती है. सोमवार के दिन सकारात्मक ऊर्जा का संचार बनाए रखने के लिए शिवजी के मंत्रो का जाप करना शुभ होता है.
इन मंत्रों के जाप से आपको महादेव की कृपा तो प्राप्त होती ही है. साथ ही, मंत्रों के जाप से व्यक्ति को मानसिक शांति का भी अनुभव होता है.
शिव मंत्र का जाप करने से बुराइयों से मुक्ति मिलती है. इससे भक्त के मन में प्रेम, दया, और करुणा का भाव उत्पन्न होता है.
ॐ नमः शिवाय यह भगवान शिव का मूल मंत्र जाप है. यह सरल तो है ही, साथ ही पूरी श्रद्धा के साथ इस मंत्र का जाप करने से आपके सारे रुके हुए काम पूरे होते हैं.
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्, उर्वारुकमिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् यह महामृत्युंजय मंत्र है. ऐसा माना जाता है कि इस मंत्र का जाप करने से अकाल मृत्यु का खतरा भी टल जाता है.
ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्र: प्रचोदयात सुख-समृद्धि के लिए इस मंत्र का जाप करना बेहुत लाभकारी होता है. इस मंत्र का जाप सुबह ब्रह्म मुहूर्त में करना शुभ माना जाता है. इस मंत्र के जाप से भी व्यक्ति के रूके हुए कार्य पूरे होने लगते हैं.
ॐ हौं जूं सः यह भी एक आसान मंत्र है. इसके जाप से आपकी सारी बाधाएं दूर हो सकती है.
ये मंत्र मानसिक और शारीरिक दोनों प्रकार से शक्ति प्रदान करता है. मंत्रों का जाप करने से कोई भी इच्छा पूरी होने की मान्यता है.