ताजमहल को मुगल शासक शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज की याद में बनवाया था.
वहीं आगरा में ऐसा एक मकबरा मौजूद है जिसे एक पत्नी ने अपने पति की याद में बनवाया था.
देखने में ये मकबरा ताजमहल की नकल लगता है. लोग इसे लाल ताजमहल भी कहते हैं.
आगरा के भगवान टॉकीज चौराहा पर महात्मा गांधी मार्ग के नजदीक बने इस ऐतिहासिक मकबरे को आरसी सिमेट्री के नाम से जाना जाता है.
मकबरे की इमारत हूबहू ताज़महल की नकल लगती है. बस अंतर यही है कि ये मकबरा लाल पत्थरों से बना है और इसका आकार ताजमहल से कम है.
इसे आगरा का सबसे पुराना कब्रिस्तान भी कहा जाता है. इसमें कर्नल जॉन विलियम हेसिंग का मकबरा बना हुआ है.
कर्नल जॉन विलियम हेसिंग की पत्नी वेनी ने इस मकबरे का निर्माण करवाया था.
अकबर के जमाने में रोमन कैथोलिक चर्च और ग्रेव बनाने के लिए ये जगह दान में दी गई थी.