रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 46वीं सालाना आम बैठक (AGM) में मुकेश अंबानी ने कहा कि वह अगले पांच सालों तक कंपनी के चेयरमैन बने रहेंगे.
मुकेश अंबानी ने अपनी उत्तराधिकार योजना पर अमल करते हुए कहा कि पुत्री ईशा, पुत्र आकाश और अनंत को रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड के निदेशक मंडल में शामिल किया गया है.
बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी को बोर्ड में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर नियुक्ति की मंजूरी दे दी है.
पिछले साल ही मुकेश अंबानी ने बड़े बेटे आकाश को मोबाइल कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड का चेयरमैन बनाने का रास्ता साफ कर दिया था.
आकाश अंबानी जून 2022 से रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं.
मुकेश अंबानी की पुत्री ईशा को रिलायंस की खुदरा इकाई और छोटे पुत्र अनंत को नए ऊर्जा कारोबार के लिए चुना गया है. इन्हें पहली बार मूल कंपनी के बोर्ड में नियुक्त किया गया है.
ईशा, आकाश और अनंत की नियुक्ति शेयरधारकों की मंजूरी के बाद उनके पदभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी होगी.
नीता अंबानी ने कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि वह रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन बनी रहेंगी.
नीता अंबानी रिलायंस फाउंडेशन के अध्यक्ष के रूप में बोर्ड में स्थाई आमंत्रित सदस्य के रूप में आरआईएल की सभी बोर्ड बैठकों में भाग लेना जारी रखेंगी.