भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपना लैपटॉप लॉन्च कर दिया है.
डिवाइस के लिए प्री-ऑर्डर 31 जुलाई को दोपहर 12.30 बजे शुरू होंगे और बिक्री 5 अगस्त से शुरू होगी.
जियो बुक जियो मार्ट, रिलायंस डिजिटल और Amazon.in से खरीद सकेंगे.
जियो बुक की परफॉर्मेंस बेहतर बताई जा रही है. इसमें ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है.
मैट फिनिश के साथ लैपटॉप का वजन एक किलो से थोड़ा कम यानी 990 ग्राम है.
इसमें इनफिनिटी कीबोर्ड और काफी बड़े ट्रैकपैड के साथ 11.6 इंच का एलईडी डिस्प्ले है.
इसके अलावा, जियो बुक में वीडियो कॉल के लिए 2MP का वेबकैम भी है.
कनेक्टिविटी के लिए, दो USB 2.0 पोर्ट, एक मिनी-HDMI पोर्ट के साथ 3.5 मिमी हेडफोन/माइक्रोफोन कॉम्बो जैक है.
आप इस डिवाइस के साथ 4G LTE सिम और कनेक्टिविटी के लिए डुअल बैंड वाई-फाई का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
जियो बुक 4GB LPDDR4 रैम के साथ 2.0 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर से चलने वाला है.
JioBook एक बार चार्ज करने पर आठ घंटे से ज्यादा बैटरी बैकअप के साथ आ रहा है.
इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
जियो बुक लैपटॉप की कीमत 16,499 रुपये रखी गई है.