अगर आप भी सस्ता फोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. रिलायंस जियो ने दुनिया का सबसे सस्ता 4G फोन लॉन्च किया है.
इस फोन की कीमत कुल 999 रुपये है. फोन बेहतरीन फीचर्स के साथ मिलने वाला है.
इस फीचर फोन का नाम Jio Bharat V2 रखा गया है. इसकी घोषणा रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने की है.
हालांकि, जियो इससे पहले भी सस्ता फोन लॉन्च कर चुका है. लेकिन ये उससे भी सस्ता और भीतर है. इसमें केवल रिलायंस जियो का ही सिम चल सकेगा.
इस छोटे से फोन के अंदर आपको सबकुछ मिलने वाला है. जियो सिनेमा से लेकर जियो सावन और जियो मनी जैसे फीचर भी इसमें मिलने वाले हैं.
फोन में रेडियो, कैमरा, ब्लूटूथ और 128GB स्टोरेज भी मिलने वाला है.
वहीं अगर रिचार्ज प्लान की बात करें, तो 123 रु में आपको 28 दिन की वैलिडिटी मिलने वाली है.
इसके 1 साल वाले प्लान के लिए 1234 रु का रिचार्ज कर सकते हैं.
इस सस्ते फोन को लॉन्च करने का मकसद देश के सभी तबकों तक इंटरनेट की पहुंच सुनिश्चित करना है.