याद रहेंगी आर्मी चीफ से राष्ट्रपति बने परवेज मुशर्रफ की ये बातें

By: Shivanand Shaundik

परवेज मुशर्रफ पाकिस्तान के 10वें राष्ट्रपति थे और उनका कार्यकाल 2001 से 2008 तक रहा.

राष्ट्रपति बनने से पहले मुशर्रफ पाकिस्तान आर्मी में 4-स्टार जनरल थे. आर्मी के बाद उन्होंने राजनीति में एंट्री ली और काफी विवादस्पद नेता रह रहे.

मुशर्रफ को पाकिस्तान की नवाज शरीफ सरकार का तख्ता पलट करने के लिए जाना जाता है.

ब्रिटिश राज के दौरान दिल्ली में जन्मे परवेज मुशर्रफ, बंटवारे के समय पाकिस्तान चले गए थे और वहां उनकी परवरिश कराची और इस्तांबुल में हुई.

साल 1964 में मुशर्रफ ने आर्मी ज्वाइन की और वह अफगाव वॉर का हिस्सा था. 1965 में हुए इंडो-पाकिस्तान वॉर के दौरान परवेज़ मुशर्रफ सेकेंड लेफ्टिनेन्ट थे.

साल 1990 में उन्हें मेजर जनरल बनाया गया और फिर कुछ वक्त बाद आर्मी में डायरेक्टर जनरल ऑफ स्पेशल ऑपरेशन्स के पद पर प्रमोट हुए.

परवेज मुशर्रफ ने सेहबा से शादी की थी और उनकी एक बेटी है जिसका नाम है आलिया.

आपको बता दें कि पूर्व-जनरल मुशर्रफ पर राजद्रोह का आरोप था, जिसके लिए 17 दिसंबर 2019 को विशेष अदालत ने उन्हें फांसी की सजा सुनाई थी.

हालांकि, उच्च न्यायालय में मुशर्रफ की याचिका पर इस फैसले को असैंवेधानिक बताते हुए रद्द कर दिया गया था.