(Photo Credit: pixabay and Unsplash)
घर में यदि चूहों का बसेरा हो जाए तो इनके आतंक से सभी लोग परेशान हो जाते हैं. चूहे हर सामान को कुतर कर खराब कर देते हैं. हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप चूहों को बिना नुकसान पहुंचाए घर से बाहर भगा देंगे.
चूहों को प्याज और लहसुन से आने वाली दुर्गंध बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती है. ऐसे में चूहों के घूमने वाली जगहों और छिपने के ठिकानों पर कटे हुए प्याज और कुटे हुए लहसुन रख दें.
चूहे को भगाने का एक असरदार तरीका है पेपरमिंट स्प्रे. इसकी गंध चूहों को बिल्कुल पसंद नहीं होती है. इसके कारण वह तुरंत जगह छोड़कर भाग जाते हैं.
आप चूहों को भगाने के लिए काली मिर्च का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आप काली मिर्च को पीसकर चूहों के ठिकानों पर छिड़क सकते हैं. इसके अलावा किसी स्प्रे बोतल में काली मिर्च को पानी में मिलाकर चूहों के बिलों में डालें. इससे चूहे भागने लगेंगे.
चूहों को लौंग की दुर्गंध भी अच्छी नहीं लगती है. ऐसे में लौंग को कूटकर या पानी में मिलाकर चूहों के बिलों पर छिड़कें. यदि घर में चूहे यहां-वहां घूमते नजर आते हैं तो लौंग का पानी सीधा चूहों पर ही छिड़क सकते हैं.
घर में जिन जगहों पर चूहों का ज्यादा आना-जाना होता है, वहां लाल मिर्च पाउडर को छिड़क दें. इससे चूहे दोबारा उस जगह पर आने की हिम्मत नहीं करेंगे.
घर से चूहों को भगाने के लिए आप तंबाकू का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. तंबाकू एक नशीला पदार्थ है, इसे बेसन के साथ मिलाकर रखने से चूहे घर से भाग जाएंगे.
चूहों को भगाने में कपूर भी कारगर साबित होता है. इसके लिए आप कपूर के पाउडर को उन जगहों पर रख दें, जहां चूहे दिखते हों. कपूर की महक चूहों को बिल्कुल पसंद नहीं होती है.
फिटकरी को पानी में घोल लें. फिर इसे एक स्प्रे बोतल में भरें. फिटकरी के पानी का उन जगहों पर छिड़काव करें जहां चूहे दिखते हों. फिटकरी के पानी से चूहे आपका घर छोड़कर भाग जाएंगे.