वास्तु शास्त्र में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं जिन्हे आप आजमा कर आप नए साल में अपने घर में सुख-समृद्धि ला सकते हैं.
वास्तु के मुताबिक साल 2024 के आने से पहले अपने घर के बाथरूम से कुछ चीजों को जरूर हटा दें. जिससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आए.
आइये जानते हैं कि नए साल के आने से पहले बाथरूम में से किन चीजों को हटा देना चाहिए.
वास्तु के मुताबिक, बाथरूम में कभी भी टूटी हुई चप्पल नहीं रखना चाहिए. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास रहता है.
बाथरूम में टूटा शीशा का होना अशुभ माना जाता है. वास्तु के मुताबिक, टूटा हुआ शीशा घर में वास्तु दोष लेकर आता है.
अगर टोटी से पानी टपक रहा है, तो उसे नए साल से पहले ठीक करवा लें. इससे धन का नुकसान होता है.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, बाथरूम में पेड़-पौधे के होने से वास्तुदोष बढ़ता है.
कपड़ों के धुलने के बाद उन्हें बाथरूम में देर तक ना छोड़े. इससे सूर्य दोष लगता है.
वास्तु के मुताबिक, बाथरूम में कभी खाली बाल्टी नहीं रखना चाहिए. ये घर में दुर्भाग्य का कारण बनती है.