सभी किरायेदारों को पता होने चाहिए ये अधिकार 
 

By- GNT Digital

भारत में सभी किरायेदारों के पास कुछ अधिकार हैं. जिनके बारे में उन्हें पता होना चाहिए.

रहने योग्य संपत्ति में रहने का अधिकार. 

मकान मालिक की पहचान जानने का अधिकार. 

ऐसी प्रॉपर्टी में रहने का अधिकार जिसमें आपको को डिस्टर्ब न करे. 

प्रॉपर्टी का एनर्जी परफॉरमेंस सर्टिफिकेट देखने का अधिकार. 

अगर अचानक से ज्यादा किराया बढ़ाया गया है तो इसका विरोध करने का अधिकार.

घर से जबरदस्ती बेदखल करने से इनकार/विरोध करने का अधिकार है.

टेंडेंसी के आखिर में सिक्योरिटी डिपॉजिट वापस पाने का अधिकार. 

अगर ओनर मकान खाली करने के लिए कहता है तो किरायेदार को नोटिस दिया जाना चाहिए.

किरायेदार के कानूनी उत्तराधिकारी भी किराएदार होते हैं, और किराया नियंत्रण अधिनियम के तहत, वे किरायेदार के सभी अधिकारों के हकदार होते हैं.

किसी भी तरह का विवाद होने पर किरायेदार रेंट कंट्रोल कोर्ट का रुख कर सकता है. 

अधिनियम के अनुसार किराए के घर में जाने से पहले किरायेदार और मकान मालिक के बीच एक लिखित एग्रीमेंट होता है.