क्या आपका मनी प्लांट भी इस मौसम में अच्छे से ग्रोथ नहीं कर रहा है?
अगर हां तो इस फर्टिलाइजर के इस्तेमाल से आपका मनी प्लांट एकदम हरा भरा हो जाएगा.
इसके इस्तेमाल से आपके पौधे की ग्रोथ भी तेज होगी और मनी प्लांट पर सिर्फ पत्ते ही पत्ते दिखाई देंगे.
इस फर्टिलाइजर को तैयार करने के लिए जब भी आपके घर में दाल चावल धोया जाता है, उसके पानी फेंके नहीं.
इस पानी को अच्छे से छान लें. इसमें एक चौथाई कप दूध मिलाएं.
अब इस पानी को मनी प्लांट में डालें. ऐसा करने से आपका पौधा तेजी से बढ़ेगा.
हफ्ते में एक बार इस पानी का इस्तेमाल अपने पौधे में करें, रिजल्ट आपको खुद ही देखने को मिल जाएगा.
तपती गर्मी में भी आपका मनी प्लांट हरा भरा रहेगा.