कौन हैं दुनिया के सबसे अमीर PM?

(Photos Credit: Getty)

हर देश का अपना एक बड़ा नेता होता है. कुछ देशों में प्रधानमंत्री होते हैं तो कुछ देशों में राष्ट्रपति होते हैं.

भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति दोनों होते हैं. प्रधानमंत्री देश का सबसे बड़ा पद होता है.

इंटरनेशनल मंच पर प्रधानमंत्री देश का राष्ट्राध्यक्ष होता है. पूरी दुनिया में 190 से ज्यादा देश हैं. इनमें से बहुत सारे देशों में प्रधानमंत्री हैं.

दुनिया का सबसे अमीर प्रधानमंत्री कौन है? आइए इस पर एक नजर डाल लेते हैं.

1. दुनिया के सबसे अमीर प्रधानमंत्री कहीं और से एशियाई देश से है. सबसे अमीर पीएम के पास 40 करोड़ से अधिक की घड़ियां हैं.

2. दुनिया की सबसे अमीर प्रधानमंत्री को लग्जरी गाड़ी का शौक है. उनके पास 23 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियां हैं.

3. दुनिया का सबसे अमीर प्रधानमंत्री कोई और नहीं थाईलैंड की पीएम पेटोंगटार्न शिनावात्रा हैं. पेटोंगटार्न शिनावात्रा थाईलैंड की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री हैं.

4. थाईलैंड की प्रधानमंत्री पेटोंगटार्न शिनावात्रा 3432 करोड़ की संपत्ति की मालिक हैं. उनके पास 19 करोड़ से ज्यादा के हैंडबैग हैं.

5. पेटोंगटार्न शिनावात्रा थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनवात्रा की छोटी बेटी हैं. थाकसिन थाईलैंड के सबसे अमीर व्यक्ति हैं.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नही करता है.