देश के सबसे अमीर मंदिर
By- Shatakshi Singh
मंदिर की 6 तिजोरियों में कुल 20 अरब डॉलर यानी 1 लाख 65 हजार करोड़ की दौलत बंद होने के अनुमान है
पद्मनाभ स्वामी मंदिर
भक्त यहां हर साल लगभग 650 करोड़ रुपये दान के रूप में देते हैं
तिरुपति बालाजी मंदिर
हर साल इस मंदिर से करीब ₹500 करोड़ रुपये का चढ़ावा यानी दान चढ़ाया जाता है
वैष्णो देवी मंदिर
2021 तक यहां हर साल लगभग 350 करोड़ का दान आता रहा है
शिरडी साईं बाबा मंदिर
सीजन में इस मंदिर को करीब 230 करोड़ रुपये की कमाई हो जाती है
सबरीमला अयप्पा मंदिर
हर साल यहां करीब 125 करोड़ रुपये का चढ़ावा चढ़ाया जाता है
सिद्धिविनायक मंदिर
मंदिर में सालाना करीब 6 करोड़ रुपये का चढ़ावा आता है
मीनाक्षी मंदिर, मदुरै
इस मंदिर में सालाना 4 से 5 करोड़ रुपये का चढ़ावा आता है
काशी विश्वनाथ मंदिर
जगन्नाथ मंदिर में करीब 2 करोड़ से ज्यादा का चढ़ावा चढ़ाया जाता है
जगन्नाथ मंदिर, पुरी