बच्चे को बोर्डिंग स्कूल भेजने की सही उम्र

(Photos Credit: Unsplash)

आजकल अधिकतर घरों में माता-पिता दोनों ही वर्किंग होते हैं, ऐसे में वे अपने बच्चे को टाइम नहीं दे पाते हैं.

लेकिन बच्चे की उम्र जैसे-जैसे बढ़ती जाती है, माता-पिता को उनकी पढ़ाई की टेंशन होने लगती है.

ऐसे में पेरेंट्स बच्चों को बोर्डिंग स्कूल भेजने पर जोर देते हैं.

मां-बाप को लगता है कि बच्चे बोर्डिंग स्कूल में अच्छे से पढ़ाई करेंगे.

लेकिन अगर आप भी अपने बच्चे को बोर्डिंग स्कूल में भेजने की सोच रहे हैं तो उससे पहले कुछ बातें आपको जान लेनी चाहिए. 

12 से 14 साल के बच्चों को ही बोर्डिंग स्कूल में एडमिशन मिलता है.

एडमिशन करवाने से पहले बच्चे को मानसिक तौर पर तैयार जरूर करें.

बोर्डिंग स्कूल में होने वाली दिक्कतों के बारे में बच्चे को पहले से ही बताकर रखें.

अगर बच्चे का मन बिल्कुल भी जाने का नहीं है तो उसे न भेजें. 

बोर्डिंग स्कूल में भेजने से पहले उसके बारे में खुद भी सभी चीजें अच्छे से जान लें.