(Photos Credit: Unplash)
गर्मी से बचने के लिए लोग AC का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं.
लेकिन आपको यह जरूर जानना चाहिए कि आखिर आपको कितने घंटे एसी चलाना चाहिए.
अगर आप ज्यादा देर तक एसी चलाएंगे तो इससे आग भी लग सकती है.
AC चलते-चलते गर्म हो जाता है. उसे भी आराम की जरूरत होती है.
एक दिन में अगर आप 13-14 घंटे AC चला रहे हैं तो उसे बीच बीच में बंद कर देना चाहिए.
ऐसी न करने से आपको परेशानी हो सकती है. आपके एसी में आग लग सकती है.
ज्यादा देर AC चलने के बाद यह काफी गर्म हो जाता है. इसे ठंडा करने के लिए इसं ऑफ कर देना चाहिए.
इसके अलावा, टाइम से AC Service भी करवाएं. सर्विस करावाने से AC की कूलिंग ठीक रहती है.