भगवान को भोग लगाने का सही तरीका क्या है?

(Photos Credit: Unsplash/AI)

कहा जाता है कि अगर आप भगवान का भोग उनके अनुसार लगाएं तो इससे वे जल्दी और अधिक खुश होते हैं. लेकिन क्या आप भोग लगाने के सही तरीके के बारे में जानते है. 

अगर नहीं! तो आज हम आपको इन तरीकों के बारे में बताएंगे.

भोग लगाते समय सफाई का खास ध्यान रखें. स्नान करने के बाद ही भोग बनाएं और भगवान को अर्पित करें.

भोग में हमेशा ताजा बना हुआ भोजन ही शामिल करें. बासी भोजन भगवान को अर्पित करना शुभ नहीं माना जाता.  

भगवान को भोग हमेशा चांदी, मिट्टी, पीतल, या सोने के बर्तन में लगाएं. एल्यूमिनियम, लोहे, और स्टील के बर्तनों का इस्तेमाल न करें.

भोग के लिए बिना लहसुन-प्याज का खाना ही बनाएं. यह शुद्ध और पवित्र माना जाता है.

भोग लगाने के बाद उसे भगवान के पास ज्यादा देर न रखें. पूजा खत्म होने के बाद प्रसाद सभी के बीच बांट दें.

भोग लगते समय ताजे फूल और दीपक जलाना काफी शुभ माना जाता है.

भोग लगाते समय भगवान का ध्यान करें और मंत्रों का जाप भी करें. इससे भोग और भी पवित्र हो जाता है.

मां लक्ष्मी को दूध से बनी सफेद मिठाई या केसर भात का भोग लगाएं. यह उन्हें अधिक प्रिय है. तो वहीं आप भगवान शिव को मिठाई के बजाय बेल पत्र, धतूरा, दूध, दही, शहद, और घी का भोग लगा सकते है. यह उन्हें अधिक प्रिय है.