कितने अमीर हैं विकेटकीपर ऋषभ पंत?

Photos: Instagram/PTI

साल 2022 में एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचने के बाद ऋषभ पंत ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जोरदार वापसी की है.

पंत ने हाल ही में अपने पसंदीदा फॉर्मैट में भी वापसी करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया. 

यह पंत का तूफानी अंदाज ही है जिसके दम पर वह इतनी कम उम्र में ऐसी शोहरत और दौलत के मालिक बन गए हैं. 

स्पोर्ट्सकीड़ा के अनुसार, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पंत की नेटवर्थ इस समय करीब 100 करोड़ रुपए है.

बात करें कमाई की तो पंत को बीसीसीआई की ओर से 3 करोड़ का सालाना कॉन्ट्रैक्ट मिला हुआ है. 

इसके अलावा उन्हें हर टेस्ट मैच के लिए 15 लाख, वनडे मैच के लिए 6 लाख और टी20 के लिए 3 लाख रुपए मिलते हैं. 

आईपीएल में पंत को दिल्ली कैपिटल्स से 16 करोड़ का सालाना कॉन्ट्रैक्ट मिला है जबकि बीसीसीआई ने मैच फीस भी 7.5 लाख रुपए कर दी है.  

पंत जेएसडब्ल्यू, एडिडास, ड्रीम11, रियलमी, कैडबरी और ज़ोमैटो जैसे ब्रैंड्स का प्रोमोशन करके भी कमाई कर रहे हैं.

अगर पंत की प्रॉपर्टी पर नजर डालें तो उनके पास दिल्ली में एक 5,000 एकड़ का घर है, जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपए है. 

इसके अलावा उनके पास रुड़की में भी एक घर है जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपए है. 

पंत के पास ऑडी ए8, फॉर्ड मस्टैंग और मर्सिडीज बेंज़ जैसी गाड़ियां हैं जिनकी कुल कीमत करीब 5.3 करोड़ रुपए है.