रोहित शर्मा या कोहली कौन ज्यादा अमीर?

(Photos Credit: PTI/Getty Images)

क्रिकेट के दो सुपरस्टार, रोहित शर्मा और विराट कोहली चर्चा का विषय बने हुए हैं.

दोनों ने न केवल क्रिकेट में धमाल मचाया है, बल्कि ऑफ-फील्ड पर अपनी कमाई, निवेश के जरिए भी लोगों का ध्यान खींचा है. 

रोहित शर्मा का अनुमानित नेट वर्थ लगभग ₹214 करोड़ है. यह कमाई मुख्य रूप से मैच फीस, आईपीएल के अनुबंध, बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट और विभिन्न ब्रांड एंडोर्समेंट्स से हुई है.

रोहित ने कई अंतरराष्ट्रीय और घरेलू ब्रांड्स के साथ साझेदारी की है. उन्होंने Adidas जैसे अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के साथ काम किया है, साथ ही CEAT, Rasna, Oral-B India, Swiggy, Ixigo, Max Life Insurance, Hublot, New Era, Aristocrat by VIP और IIFL Finance जैसे ब्रांड्स को भी एंडोर्स किया है.

रोहित शर्मा का निवेश पोर्टफोलियो भी कमाल का है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने लगभग ₹89 करोड़ का निवेश किया है. उन्होंने स्टार्टअप्स जैसे Rapidobotics और Veiroots Wellness Solutions में निवेश किया है.

मुंबई में रोहित की अपनी क्रिकेट अकादमी "CricKingdom" भी है, जो आने वाले समय में उनकी कमाई में और वृद्धि कर सकता है.

विराट कोहली की आर्थिक स्थिति रोहित शर्मा से भी कहीं आगे है. रिपोर्ट्स के अनुसार, विराट कोहली का नेट वर्थ लगभग ₹1,050 करोड़ है.

विराट ने अपने मैच फीस और ब्रांड एंडोर्समेंट्स के जरिए बहुत बड़ी कमाई की है. उन्होंने Puma, Audi, American Tourister, Too Yumm, Volini, Noise, Myntra, Tissot, Hero MotoCorp, और Luxor जैसे प्रमुख ब्रांड्स के साथ साझेदारी की है.

विराट कोहली ने कई सफल बिजनेस इन्वेस्टमेंट्स भी किए हैं. उन्होंने दो बिजनेस "One8" और "Wrogn" का संचालन किया है.

विराट ने Digit Insurance, Myntra, Rage Coffee, Nueva, Chisel Fitness, Hyperprice और Universal Sportsbiz में भी निवेश किया है.

क्रिकेट से मिलने वाली कमाई के अलावा, दोनों सितारे अपने बिजनेस इन्वेस्टमेंट्स और ब्रांड एंडोर्समेंट्स के जरिए भी बेहद कमा रहे हैं.