(Photos Credit: AP/PTI))
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया.
इस मैच के बाद दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली और हिटमैन रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने का ऐलान किया.
रोहित और विराट दोनों इस फॉर्मेट के दुनिया के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं. दोनों के नाम कई खास रिकॉर्ड भी दर्ज है.
रोहित शर्मा ने अपने टी20 करियर करियर में 159 मैच खेले हैं और इन मैचों में उन्होंने 4231 रन बनाए हैं.
टी 20 फॉर्मेट में रोहित दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
बतौर कप्तान रोहित ने बतौर कप्तान टी20 में भारत को 50 मैच जिताए हैं. यह अपने आप में रिकॉर्ड है.
वहीं विराट कोहली टी 20 में रोहित के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 4188 रन बनाए हैं.
विराट टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 1292 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
इतना ही नहीं विराट टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा 15 अर्धशतक मारने वाले बल्लेबाज हैं.