श्रीलंका के खिलाफ रोहित-विराट सहित ये खिलाड़ी मचाएंगे धमाल

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारत का सफर अभी तक शानदार रहा है. सभी 6 मैच टीम इंडिया जीत चुकी है.

बल्लेबाजी में रोहित शर्मा का बल्ला आग उगल रहा है तो कोहली भी अपने विराट रूप में दिखाई दे रहे हैं.

टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 2 नवंबर 2023 को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी.

रोहित शर्मा वानखेड़े मैदान के चप्पे-चप्पे से वाकिफ हैं. इस विश्व कप में वह 6 मैचों में 398 रन कूट चुके हैं. अब श्रीलंका के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने के लिए तैयार हैं.

विराट कोहली को श्रीलंका का बॉलिंग अटैक बेहद रास आता है. वह श्रीलंका के खिलाफ 50 पारियों में 2506 रन बना चुके हैं. 

विराट कोहली को वानखेड़े का मैदान खूब पसंद आता है. मुंबई के इस स्टेडियम में खेले 6 मैचों में विराट ने 53.80 की औसत से 269 रन बनाए हैं.

जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के बल्लेबाजों के लिए काल साबित हो सकते हैं. उनके पास वानखेड़े के मैदान पर खेलने का काफी अनुभव है.

मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 में खेले महज दो मैचों में 9 विकेट ले चुके हैं. शमी वानखेड़े में भी फॉर्म में नजर आए तो श्रीलंका के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर सकते हैं.

वानखेड़े स्टेडियम में कुलदीप यादव श्रीलंकाई बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं. वह वर्ल्ड कप 2023 में बेहतरीन लय में दिखाई दिए हैं.