(Photo Credit: Getty)
आजकल झड़ते हुए बालों से काफी लोग परेशान हैं. बाजार में हर कोई बाल उगाने की गारंटी दे रहा है.
बाजार की इन चीजों से फायदा कम होता है, नुकसान ज्यादा होता है. बाजार के इन चीजों में केमिकल होता है.
सिर पर लंबे और घने बालों की हर कोई चाह रखता है. इसके लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं.
कई बार लोग घरेलू नुस्खे अपनाते हैं तो कई बार स्पेशल तेल लगाते हैं. बाल उगाने के लिए सभी तेल अच्छे नहीं होते हैं.
घने बालों के लिए एक खास तेल है जिसके इस्तेमाल से सिर बालों से खिल उठेगा. आइए इस तेल के बारे में जानते हैं.
1. बालों को घना करने का ये चमत्कारी तेल रोजमेरी तेल है. इसकी कुछ ही बूंदें सिर पर बालों का झाड़ लगा देंगी.
2. रोजमेरी के तेल में किसी भी तरह का केमिकल नहीं होता है. रोजाना सिर में इसकी अच्छे-से मसाज करें.
3. रोजमेरी का तेल बालों के खून को बढ़ाता है. ये तेल बालों को तो बढ़ाता ही है. इसके अलावा बालों को झड़ने से भी रोकता है.
4. रोजमेरी तेल को रोजाना लगाना है. रोजाना लगाने से सिर पर इसका असर दिखेगा. 15 दिन में सिर पर घने बाल दिखने लगेंगे.
नोट- यहां बताई गई सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.