सावन में ऐसे से करें रुद्राभिषेक, भोले बाबा की बरसेगी कृपा

सावन में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए रुद्राभिषेक करना चाहिए. इससे सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. 

रुद्राभिषेक का मतलब होता है शिवलिंग पर रुद्र के मंत्रों को पढ़कर अभिषेक करना.

ऐसा माना जाता है कि सावन के महीने में मंदिर के शिवलिंग पर रुद्राभिषेक करना काफी उत्तम होता है.

यदि आप घर पर रुद्राभिषेक करते हैं तो शिवलिंग को पूजा स्थल की उत्तर दिशा में रखें और आपका मुख पूर्व दिशा की तरफ होना चाहिए.

अभिषेक के लिए सबसे पहले गंगाजल डालें और रुद्राभिषेक शुरू करें.

आचमनी से गन्ने का रस, शहद, दही, दूध पंचामृत समेत जितने भी तरल पदार्थ हैं, उनसे शिवलिंग का अभिषेक करें.

भगवान शिव का अभिषेक करते समय महामृत्युंजय मंत्र, ओम नमः शिवाय या रुद्राष्टकम मंत्र का जाप करते रहें.

शिवलिंग पर चंदन का लेप लगाएं और फिर पान का पत्ता, बेलपत्र आदि चीजें शिवजी को अर्पित करें.

भगवान शिव के भोग के लिए व्यंजन बनाकर रखें. उन सभी व्यंजनों को शिवलिंग पर अर्पित करें.

भगवान शिव के मंत्र का 108 बार जप करें और फिर पूरे परिवार के साथ भगवान शिव की आरती उतारें.