ट्रेन में पालतू जानवरों को ले जाने का नियम
एसी टू-टियर, थ्री-टियर, एसी चेयर कार, स्लीपर और जनरल डिब्बे में Pet के साथ सफर का नियम नहीं
ट्रेन में पालतू जानवर के साथ एसी फर्स्ट में ही सफर कर सकते हैं
सफर के लिए एसी फर्स्ट का पूरा कूपा बुक करना पड़ेगा
मालिक को बोर्डिंग स्टेशन के चीफ रिजर्वेशन ऑफिसर को आवेदन देना होगा और Pet की जानकारी देनी होगी
यात्रा के लिए पालतू जानवर को सभी वैक्सीन लगी होनी चाहिए
यात्रा के दौरान वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट और जरूरी दस्तावेज साथ रखना होगा
बोर्डिंग स्टेशन पर 2 घंटे पहले पहुंचना होगा, ताकि जरूरी डॉक्यूमेंट्स चेक किया जा सके
पालतू जानवर के वजन के हिसाब से पार्सल चार्ज लगता है. मालिक के साथ सफर के लिए 60 रुपए प्रति किग्रा चार्ज लगेगा
अगर पालतू जानवर की बुकिंग नहीं करते हैं तो पकड़े जाने पर भारी जुर्माना लगेगा