ट्रेन में पालतू जानवरों को ले जाने का नियम

एसी टू-टियर, थ्री-टियर, एसी चेयर कार, स्लीपर और जनरल डिब्बे में Pet के साथ सफर का नियम नहीं

Courtesy : Instagram

ट्रेन में पालतू जानवर के साथ एसी फर्स्ट में ही सफर कर सकते हैं

Courtesy : Instagram

सफर के लिए एसी फर्स्ट का पूरा कूपा बुक करना पड़ेगा

Courtesy : Instagram

मालिक को बोर्डिंग स्टेशन के चीफ रिजर्वेशन ऑफिसर को आवेदन देना होगा और Pet की जानकारी देनी होगी

Courtesy : Instagram

यात्रा के लिए पालतू जानवर को सभी वैक्सीन लगी होनी चाहिए

Courtesy : Instagram

यात्रा के दौरान वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट और जरूरी दस्तावेज साथ रखना होगा

Courtesy : Instagram

बोर्डिंग स्टेशन पर 2 घंटे पहले पहुंचना होगा, ताकि जरूरी डॉक्यूमेंट्स चेक किया जा सके

Courtesy : Instagram

पालतू जानवर के वजन के हिसाब से पार्सल चार्ज लगता है. मालिक के साथ सफर के लिए 60 रुपए प्रति किग्रा चार्ज लगेगा

Courtesy : Instagram

अगर पालतू जानवर की बुकिंग नहीं करते हैं तो पकड़े जाने पर भारी जुर्माना लगेगा

Courtesy : Instagram