Photo: Wikipedia/Instagram (@sachintendulkar)
दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट की दुनिया में कई रिकॉर्ड्स बनाए जो आज तक कायम है.
साल 2013 में उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया लेकिन संन्यास के बाद भी न ही क्रिकेट की दुनिया में सचिन की बादशाहत कम हुई है.
साथ ही, उनकी ब्रांड वेल्यू भी कम नहीं हुई है और इसलिए सचिन संन्यास के बाद भी करोड़ों की कमाई कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सचिन की कुल नेटवर्थ तकरीबन 175 मिलियन यानी 1436 करोड़ रुपये है.
सचिन जब खेलते थे तो एंडोर्समेंट भी जमकर करते थे. आज भी उनको कई कंपनियों का विज्ञापन करते हुए देखा जा सकता है.
सचिन के खुद के कुछ बिजनेस भी हैं वहीं कुछ ब्रांड्स में उन्होंने इंवेस्टमेंट की हुई है.
ट्रू ब्लू नाम का क्लोथिंग ब्रांड सचिन का है. उनके नाम का एक रेस्टोरेंट भी है जो मुंबई में है. टेन एक्स यू स्पोर्ट्स ब्रांड भी उनका ही है.
साल 2021 में सचिन ने जेटसिंथेसिस में भी निवेश किया था जिसके तहत 100 एमबी गेमिंग प्रोजेक्ट में निवेश किया गया.
उनका एक आलीशान घर है जो मुंबई के बांद्रा में स्थित है. इस घर की कीमत तकरीबन 100 करोड़ बताई जाती है.
इसके अलावा सचिन के पास कई महंगी कारें हैं. सचिन के कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू, ऑडी ब्रांड की कई कारें हैं.