Sachin Tendulkar croppedITG 1745467396376

रिटायरमेंट के बाद भी करोड़ों में है सचिन की कमाई, जानिए कैसे 

gnttv com logo

Photo: Wikipedia/Instagram (@sachintendulkar)

Master Blaster at workITG 1745467392523

दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट की दुनिया में कई रिकॉर्ड्स बनाए जो आज तक कायम है.

Sachin at the other endITG 1745467394483

साल 2013 में उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया लेकिन संन्यास के बाद भी न ही क्रिकेट की दुनिया में सचिन की बादशाहत कम हुई है. 

480120664 18469669351071420 3110387210036795083 nITG 1745467384535

साथ ही, उनकी ब्रांड वेल्यू भी कम नहीं हुई है और इसलिए सचिन संन्यास के बाद भी करोड़ों की कमाई कर रहे हैं. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सचिन की कुल नेटवर्थ तकरीबन 175 मिलियन यानी 1436 करोड़ रुपये है.

Sachin Tendulkar 2013 stamp of India 2ITG 1745467386446

सचिन जब खेलते थे तो एंडोर्समेंट भी जमकर करते थे. आज भी उनको कई कंपनियों का विज्ञापन करते हुए देखा जा सकता है.

476234828 18467953381071420 8617029474994095747 nITG 1745467382436

सचिन के खुद के कुछ बिजनेस भी हैं वहीं कुछ ब्रांड्स में उन्होंने इंवेस्टमेंट की हुई है. 

ट्रू ब्लू नाम का क्लोथिंग ब्रांड सचिन का है. उनके नाम का एक रेस्टोरेंट भी है जो मुंबई में है. टेन एक्स यू स्पोर्ट्स ब्रांड भी उनका ही है.

साल 2021 में सचिन ने जेटसिंथेसिस में भी निवेश किया था जिसके तहत 100 एमबी गेमिंग प्रोजेक्ट में निवेश किया गया. 

उनका एक आलीशान घर है जो मुंबई के बांद्रा में स्थित है. इस घर की कीमत तकरीबन 100 करोड़ बताई जाती है.

इसके अलावा सचिन के पास कई महंगी कारें हैं. सचिन के कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू, ऑडी ब्रांड की कई कारें हैं.