कितने अमीर हैं सदगुरू जग्गी वासुदेव

(Photos Credit: Getty)

सदगुरू जग्गी वासुदेव भारत के सबसे लोकप्रिय नामों में से एक हैं. 

उनके ईशा फाउंडेशन से लाखों की तादाद में लोग जुड़े हुए हैं. और वासुदेव को फॉलो भी करते हैं. 

ईशा फाउंडेशन की पहुंच बढ़ाने के साथ-साथ सद्गुरू एक लेखक भी हैं. साथ ही वह एक पर्यावरणविद भी हैं. 

बात करें नेटवर्थ की तो सद्गुरू गाड़ियों के शौकीन हैं. उनके गराज में एक से एक लग्जरी कार मौजूद है. 

रैली फॉर रिवर्स कार्यक्रम में सद्गुरु को मर्सिडीज-बेंज G63 AMG चलाते हुए देखा गया था. इसकी कीमत 2.44 करोड़ रुपये है.

उन्हें एक टोयोटा सियन 1000पीएस के साथ देखा गया है. हालांकि यह गाड़ी भारत में नहीं मिलती. 

वासुदेव को बीएमडब्ल्यू के 1600 जीटी और डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 जैसी बाइक्स चलाते हुए भी देखा गया है. 

सद्गुरू की कलाई पर विक्टोरिनॉक्स स्विस आर्मी कैवेलरी जैसी महंगी घड़ियां भी देखी गई हैं. 

सद्गुरू की कमाई का मुख्य स्रोत उनकी ईशा फाउंडेशन ही है. 

सद्गुरू की नेटवर्थ कितनी है, इसकी पुख्ता जानकारी तो उपलब्ध नहीं. लेकिन यह जरूर कहा जा सकता है कि वह लग्जरी के शौकीन हैं.