सद्गुरु के इन टिप्स से रहेंगे दिनभर एक्टिव

स्पिरिचुअल गुरू सद्गुरु जग्गी वासुदेव के दिन की शुरुआत नीम और हल्दी को गोली खाकर होती है. उन्होंने फूड चैनल कर्ली टेल्स से बातचीत में बताया था कि वो इसे गुनगुने पानी से निगलते हैं.

Courtesy: Instagram

सद्गगुरु इसके बाद भीगे हुए बादाम और अखरोट खाते हैं. इसके अलावा नाश्ते में स्प्राउटेड मेथी, भीगी मूंगफली होती है.

Courtesy: Instagram

एक वीडियो में सद्गुरु बताते हैं कि दोनों हाथों में जितनी मूंगफली आ जाए, उसे रात को भिगो दें और सुबह उसका सेवन करें. इसके साथ एक केला खाएं.

Courtesy: Instagram

सद्गुरु जग्गी वासुदेव बताते हैं कि वो इन दोनों चीजों के सेवन से दिनभर एक्टिव रहते हैं.

Courtesy: Instagram

सद्गुरु का कहना है कि फल एक ऐसी चीज है, जिसे प्रकृति खुद बनाती है. फलों का पर्याप्त सेवन पाचन सिस्टम के लिए बहुत कुछ कर सकता है.

Courtesy: Instagram

उनका कहना है कि अगर आप दिन में 3 बार फल खाते हैं तो आप ऊर्जवान महसूस करेंगे. आपका दिमाग भी ठीक से काम करेगा.

Courtesy: Instagram

जग्गी वासुदेव का कहना है कि इंसान को अपने आहार में 30 फीसदी फल लेना चाहिए. फल सबसे तेज पचता है.

Courtesy: Instagram

सद्गुरु का आहार सात्विक है. उनका कहना है कि आलू पराठा, छोले भटूरे, साबूदाना खाने से बचना चाहिए. 

Courtesy: Instagram

ससद्गुरु का कहना है कि भोजन हमारे शरीर का निर्माण करता है. इससे शरीर में ऊर्जा की जरूरतें पूरी होती हैं.

Courtesy: Instagram