सर्दियों में बाइकर्स इन बातों का रखें ध्यान

(Photo Credit: Getty)

काफी लोगों को बाइक चलाना पसंद होता है. लोग लंबी-लंबी यात्रा भी बाइक से कर लेते हैं.

ठंड आते ही बाइक चलाने वालों को दिक्कत आना शुरू हो जाती है. कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

सर्दियों में ठंडी हवा और कोहरे की वजह से बाइक चलाना मुश्किल होता है. बाइकर्स को काफी ध्यान रखना पड़ता है.

सर्दियों में बाइक चलाते समय कुछ बातों का ध्यान रख लें तो बिल्कुल सेफ रहेंगे. आइए ऐसे ही कुछ टिप्स के बारे में जानते हैं.

1. बाइक चलाते समय हमेशा सिर पर हेलमेट पहनना चाहिए. सर्दियों में हेलमेट के साथ कान और मुंह ढंकने वाली टोपी जरूर पहनें.

2. सर्दियों में गर्म कपड़े पहनने में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें. जैकेट, ग्लव्स, गर्म मोजे और अच्छे जूते पहनें.

3. सर्दियों में ठंडी हवा काफी चलती है. बाइक चलाते समय इससे बचने के लिए विंड प्रूफ जैकेट का इस्तेमाल शुरू कर दें.

4. सर्दियों में कोहरा काफी ज्यादा होता है. ऐसे में लाइट लगातार जलाते रहें. साथ में हॉर्न भी बजाते रहें. इसके अलावा एंटी फॉग लाइट भी लगवा सकते हैं.

5. सर्दियों में बाइक हमेशा कम स्पीड से चलाएं. ऐसा करने से ठंड भी कम लगेगी और बाइक को कंट्रोल करने में भी आसानी होगी.

6. सर्दियों में बैटरी में कई बार दिक्कत आती है. इसलिए सर्दियों में बैटरी को कैपेसिटी को चेक करें. अगर जरूरत लगे तो उसे बदलवा लें.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.