बेहतर पैकेज के लिए ऐसे करें नेगोसिएशन

ज्यादातर कंपनियों में ये अप्रेजल का समय है. ये वो वक्त होता है जब सभी एम्प्लाइज अपने काम के आधार पर अपनी सैलरी में हाइक मांगते हैं.

अगर आप प्राइवेट सेक्‍टर में नौकरी करते हैं तो करियर ग्रोथ के लिए सैलरी नेगोशिएशन बहुत जरूरी है. 

चलिए जानिए हैं किस तरह आप बेहतर पैकेज के लिए नेगोसिएशन कर सकते हैं.

सैलरी नेगोशिएशन से पहले इंडस्ट्री में समान पद के लिए कितना वेतन मिल रहा है, इस पर रिसर्च करें और एचआर को इस बारे में बताएं.

अपने बैकग्राउंड और अनुभव के आधार पर जो सैलरी की उम्मीद आप करते हैं उसकी मांग करें.

अगर आपको सैलरी में अच्छा नेगोशिएशन चाहिए तो आपके पास दूसरी कंपनी का ऑफर लेटर भी होना चाहिए.

जब भी सैलरी निगोशिएट करें तो कॉन्फिडेंट रहें कि आप जो मांग रहे हैं आप उसके लायक हैं.

कई बार कंपनियां इन्क्रीमेंट के साथ बेसिक सैलरी रिवाइज नहीं करती हैं, ऐसें में इन्‍क्रीमेंट के बाद अपनी सैलरी स्लिप चेक कर लेनी चाहिए कि आपकी बेसिक सैलरी रिवाइज हुई है कि नहीं.