(Photos Credit: Getty)
भारत का प्रधानमंत्री इस देश का सबसे जरूरी व्यक्ति होता है. वो इस देश का चलाता है. 140 करोड़ लोगों का प्रतिनिधित्व करता है.
प्रधानमंत्री जहां भी जाते हैं उनके साथ काले कपड़ों में कुछ गार्ड्स होते हैं. ये सिक्योरिटी गार्ड्स प्रधानमंत्री की सुरक्षा करते हैं.
प्रधानमंत्री की सुरक्षा करने वाले इन सिक्योरिटी गार्ड्स की सैलरी कितनी होती है? आइए इस बारे में जानते हैं.
1. प्रधानमंत्री की सुरक्षा स्पेशल ग्रुप प्रोटेक्शन (SPG) करती है. प्रधानमंत्री के साथ एसपीजी के 24 गार्ड्स का दस्ता रहता है.
2. 1984 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप का गठन हुआ था. तब से एसपीजी ही भारत के पीएम की सुरक्षा देखती है.
3. एसपीजी असॉल्ट राइफल्स से लैस रहते हैं. ये एक ऑटोमैटिक फुली लोडेड गन है. इसके अलावा दूसरे मॉडर्न हथियार भी होते हैं.
4. एसपीजी कमांडो की भर्ती सेना में काम कर रहे जवानों में से की जाती है. उनको वर्ल्ड क्लास ट्रेनिंग दी जाती है. तब वे एसपीजी का हिस्सा बनते हैं.
5. एसपीजी अपनी सुरक्षा के लिए हमेशा बुलेट प्रूफ जैकेट, एल्बो और नी गार्ड भी पहनते हैं. साथ ही हमेशा काला चश्मा भी लगाए रहते हैं.
6. एसपीजी कमांडो की सैलरी उनके अनुभव और पद के अनुसार मिलती है. एसपीजी का मंथली सैलरी 80 हजार से 2.40 रुपए तक होती है. इसमें दूसरे भत्ते भी शामिल होते हैं.
नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नही करता है.