(Photos: Getty)
आप आमतौर पर ओला या ऊबर में सफर तो करते ही होंगे. या किसी रिश्तेदार के यहां ड्राइवर होगा.
लेकिन क्या आपने कभी उसकी सैलेरी के बारे में सोचा है. आखिर कितना पैसा कमाता होगा.
20-22 हजार. बस इतना ही दिमाग में आया होगा. आज हम आपको बताते है उस ड्राइवर के बारे जिसकी सैलरी का अंदाजा नहीं लगा सकते.
ये ड्राइवर है देश की मशहूर हस्ति मुकेश अंबानी का. ऐसा-वैसा ना सोचिए इसे. इसकी सैलरी शायद आपकी सोच से भी परे हो.
दरअसल अंबानी के इस ड्राइवर इतनी मोटी सैलरी केवल इसलिए मिलती है ताकि अंबानी केवल काम पर ध्यान दें. सड़क पर नहीं.
दूसरी बात यह है कि जिन इंसान को अंबानी ने अपनाया ड्राइवर रखा है. उसमें कुछ बात तो जरूर होगी.
अंबानी कार की सीट के पीछे बैठ आराम से करोड़ों की डील करते हैं इसके सामने. यानी भरोसा बहुत है.
तो राज खोल ही देते हैं. अंबानी के इस ड्राइवर की सैलेरी कुछ मीडिया रिपोर्ट ने अनुसार 2 लाख रुपए महीना है.