22 FEB 2023

साइंस फिक्शन फिल्म जैसा होगा न्यू मुरब्बा शहर 

सऊदी अरब ने राजधानी रियाद में एक नया शहर बसाने का फैसला किया है. यह शहर हर तरह की सुविधाओं से लैस होगा. 

सऊदी अरब अब देश में ऐसे शहरों को बनाना चाहता है, जिसे देख कर लगे कि यह किसी साइंस फिक्शन फिल्म का सीन है. ये राजधानी रियाद में बनने वाला है.

Courtesy : Instagram

क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के नेतृत्व में 'न्यू मुरब्बा' शहर बनाने की शुरुआत की गई है. ये शहर हर तरह की सुविधाओं से लैस होगा. 

Courtesy : Instagram

इसकी झलक दिखाने के लिए एक वीडिया भी शेयर की गई है. इसमें ये शहर साइंस फिक्शन फिल्म जैसा लग रहा है. 

Courtesy : Instagram

हजारों लोगों की क्षमता वाला यह शहर 19 वर्ग किमी में फैला होगा. इस प्रोजेक्ट के एकदम केंद्र में 'मुकाब' होगा.

Courtesy : Instagram

मुकाब एक बिल्डिंग होगी जो क्यूब की तरह दिखेगी. इसकी ऊंचाई 400 मीटर, चौड़ाई 400 मीटर और लंबाई 400 मीटर होगी.

Courtesy : Instagram

मुकाब शहर की सबसे बड़ी इमारत होगी, जिसमें 20 एंपायर स्टेट बिल्डिंग समा सकती हैं. यही अपने आप में पूरा एक शहर होगा, जिसमें उड़ने वाले पत्थर दिखेंगे.

Courtesy : Instagram

पब्लिक इनवेस्टमेंट फंड के मुताबिक यह प्रोजेक्ट 2030 तक पूरा होगा.

Courtesy : Instagram

कई विश्लेषकों का कहना है कि सऊदी अरब दुबई और कतर की राह पर है और क्षेत्रीय प्रतिस्पर्धा बढ़ाना चाहता है. 

Courtesy : Instagram