हज जाने वाले ध्यान दें! सऊदी अरब ने नियमों में किए हैं इतने बदलाव

(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)

सऊदी अरब ने हज यात्रियों के लिए नियमों में कई बड़े बदलाव किए हैं. ये बदलाव इसी साल 2025 से लागू हो रहे हैं. आइए इन बदलावों के बारे में जानते हैं.

पहली बार यात्रा करने वाले लोगों को पहले यात्रा कर चुके हज यात्रियों की तुलना में कुछ वरीयताएं दी गईं हैं. नियमों में ये बदलाव भीड़ को कम करने के लिए किए गए हैं.

हज के दौरान विवाहित जोड़े को अब एक ही कमरे में रहने की अनुमति नहीं होगी. हालांकि दोनों के कमरे आस-पास ही होंगे.

पुरुषों को महिलाओं के कमरे में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी. महिला हज यात्रियों की सुरक्षा और प्राइवेसी बढ़ाने के उद्देश्य से यह किया गया है.

नए नियमों के मुताबिक हज यात्रा पर बच्चों को साथ ले जाने पर पाबंदी लगा दी गई है. तीर्थ स्थलों पर भीड़ नियंत्रण के लिए आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाएगा. 

तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए सख्त मानक अपनाए जाएंगे. 70 साल की जगह अब 65 साल की उम्र के यात्री ही हज यात्रा पर जा पाएंगे.

हज यात्री भारत से 29 अप्रैल से 30 मई 2025 के बीच सऊदी जाएंगे. हज के मुख्य अनुष्ठान 3 जून से 8 जून तक मक्का में किए जाएंगे.

इस बार सऊदी अरब ने कई देशों के लिए विजा नियमों में भी बदलाव किए हैं. 

भारत-पाकिस्तान सहित कई देशों को लोगों को सऊदी अरब सरकार वीजा पर एक बार ही एंट्री देगी. पहले वो एक निश्चित समय के दौरान कितनी भी बार सऊदी अरब में आ-जा सकते थे.