Photo Courtesy: Google
जिंदल ग्रुप की अध्यक्ष सावित्री जिंदल एशिया की सबसे अमीर महिलाओं में शामिल हैं.
Photo Courtesy: Google
सावित्री का जन्म 20 मार्च 1950 को हुआ था. उनका बचपन असम के तिनसुकिया शहर में बीता.
Photo Courtesy: Google
उन्होंने ओम प्रकाश जिंदल से साल 1970 में शादी की थी. उनके पति हरियाणा सरकार में मंत्री और हिसार निर्वाचन क्षेत्र से हरियाणा विधानसभा के भी सदस्य रहे थे.
Photo Courtesy: Google
सावित्री जिंदल का जीवन संघर्षों से भरा रहा है. वे जब 55 साल की थीं, तब उनके पति ओम प्रकाश जिंदल की मौत हो गई थी. ओम प्रकाश जिंदल समूह के संस्थापक थे.
Photo Courtesy: Google
ओम प्रकाश की मौत एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुई थी. इसके बाद उन्होंने अपने पति का कारोबार संभाला.
Photo Courtesy: Google
फोर्ब्स रिच लिस्ट 2022 के अनुसार ओपी जिंदल ग्रुप की चेयरपर्सन सावित्री जिंदल भारत की सबसे अमीर महिला हैं.
Photo Courtesy: Google
उनकी कुल नेटवर्थ 16.96 बिलियन डॉलर (लगभग 14 हजार करोड़) है.
Photo Courtesy: Google
सावित्री जिंदल एक सफल बिजनेस वुमन के साथ ही राजनीति में भी एक्टिव हैं.
Photo Courtesy: Google
कोरोना काल के दौरान साल 2019 और 2020 में सावित्री जिंदल की संपत्ति 50 फीसदी तक घट गई थी.
Photo Courtesy: Google
इसके बाद केवल दो साल में ही उनकी संपत्ति तीन गुना से अधिक हो गई. साल 2021 में जिंदल की संपत्ति 18 अरब डॉलर तक पहुंच गई थी.
Photo Courtesy: Google
एक रिपोर्ट के अनुसार, सावित्री जिंदल कभी कॉलेज नहीं गईं.
Photo Courtesy: Google