शिव जी को बेहद प्रिय हैं ये 8 चीजें, सावन में जरूर चढ़ाएं

आपने सुना होगा कि शिव जी को बेलपत्र बेहद पसंद है. लेकिन इसके अलावा भी उन्हें कई चीजें पसंद हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में...

शिवपुराण के अनुसार शिव जी शमी पत्र को बहुत पसंद करते हैं. कहा जाता है कि शमी के पत्ते शिव जी के साथ-साथ गणेश जी को भी चढ़ाएं जाते हैं. भगवान शिव की पूजा करते समय शिव जी को शमी के पत्ते और फूल भी चढ़ाएं.

शमी के पत्ते

इस पत्ते को भी शिवलिंग पर अर्पित करना चाहिए. अपामार्ग जिसे चिरचिटा के पौधे के नाम से भी जाना जाता है. अपामार्ग को जीवन में सुख-शांति और समृद्धि के लिए चढ़ा सकते हैं.

अपामार्ग

सोमवार के दिन शिव जी को पीपल के पत्ते भी चढ़ाएं जा सकते हैं. सोमवार के दिन पड़ने वाली अमावस्या को सोमवती अमावस्या कहते हैं. इस दिन पीपल और शिव पूजन करना चाहिए.

पीपल के पत्ते

धतूरे का फल और पत्ता दोनों ही भगवान भोलेनाथ को प्रिय हैं. धतूरे के फल के साथ पत्ते भी चढ़ाएं जाते हैं.

धतूरा

भगवान शिव के अभिषेक में भांग का इस्तेमाल किया जाता है. शिवलिंग पर आप भांग के पत्ते भी चढ़ा सकते हैं. भांग के पत्ते और बीज दोनों ही शिव दी को प्रिय हैं.

भांग

गणेश जी के अलावा भगवान शिव को भी दूर्वा यानी दूब घास चढ़ाई जाती है. पुराणों में कहा गया है कि दूर्वा अमृत के समान होता है. लंबी आयु के लिए आप शिवलिंग पर दूर्वा चढ़ा सकते हैं.

दूर्वा

पुराणों में यह कहा गया है संतान सुख के लिए शिव पूजन के दौरान बांस के पत्ते शिवजी को चढ़ाना चाहिए. सुख-समृद्धि और भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए आप बांस के पत्ते को पीसकर शिवलिंग पर चढ़ाएं.

बांस

आंकड़े के फूल के अलावा पत्ते भी शिव जी को बेहद प्रिय हैं. आप आंकड़े के पत्ते को साफ धोकर उसमें चंदन से सीताराम लिखकर इसे 7,9,11 और 21 के क्रम में पत्ते चढ़ाएं.

आंकड़े के पत्ते