सावन में पड़ेंगे ये  व्रत-त्योहार

इस साल सावन 04 जुलाई 2023 से शुरू हो रहा है और यह 31 अगस्त 2023 तक चलेगा.

इस साल अधिकमास होने के कारण सावन 59 दिनों का होगा और इस दौरान 8 श्रावण सोमवार और 9 मंगला गौरी व्रत होंगे. 

यह शिवप्रिय महीना है इसलिए इस माह में मां गौरी और भोले नाथ के व्रत, पूजा-अर्चना आदि करके उन्हें प्रसन्न किया जाता है.

इसके अलावा, सावन के महीने में कांवड़ यात्रा भी निकाली जाती है. 

सावन के महीने में कई व्रत-त्योहार आते हैं जिनका बहुत ज्यादा महत्व है. 

13 जुलाई 2023 (गुरुवार) को कामिका एकादशी का व्रत होगा. 

वहीं, 15 जुलाई 2023 (शनिवार) को सावन मासिक शिवरात्रि है. 

29 जुलाई 2023 (शनिवार) को पद्मिनी एकादशी का व्रत किया जाएगा.

19 अगस्त 2023 (शनिवार) को हरियाली तीज का त्योहार मनाया जाएगा. 

30 अगस्त 2023 (बुधवार) को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा.