सावन का महीना इस बार पूरे 2 महीने तक होने वाला है. इस दौरान पूरे आठ सोमवार आएंगे. सावन सोमवार व्रत को पूरे नियम से रखने से भगवान प्रसन्न होते हैं.
सावन सोमवार का व्रत शाम तक रखा जाता है. इस दौरान निराहार रहना जरूरी होता है. शाम को पूजा करने के बाद व्रत खोला जा सकता है.
इस दिन साफ सफाई का पूरा ध्यान रखना चाहिए. सावन के सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद पूजा-पाठ करना चाहिए.
स्वच्छता का ध्यान
सावन के महीने को बहुत ही पवित्र माना जाता है. ऐसे में इन दिनों मांस, मदिरा और तामसिक भोजन का सेवन करने से बचना चाहिए.
इन चीजों का न करें सेवन
सावन सोमवार के दिन व्रती व्यक्ति को किसी भी व्यक्ति को भला बुरा नहीं कहना चाहिए. साथ ही नकारात्मक विचारों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए.
नकारात्मक विचारों से दूरी
कहते हैं कि सावन के महीने में हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन नहीं करना चाहिए. सावन में बारिश होने के कारण इन सब्जियों में कीड़े लग जाते हैं इसलिए इनको खाने से बचें.
हरी पत्तेदार सब्जी न खाएं
सावन सोमवार के दिन भक्त शिवलिंग पर जल चढ़ाने के बाद पूजा अर्चना करते हैं. माना जाता है कि ऐसा करने से जीवन में सुख-शांति और खुशहाली बनी रहती है.
पूजा-अर्चना
सोमवार व्रत को नियम से रखने पर हर मनोकामना पूरी होती है. साथ ही इसमें शादी में आ रही बाधा दूर हो सकती है. इसलिए इन नियमों का पालन करना जरूरी होता है.
मनोकामना पूरी