सावन का महीना शिवजी को बेहद प्रिय है. इसमें अगर आप शिवजी की पसंदीदा चीजों से उनकी पूजा करते हैं तो उनकी कृपा दोगुनी हो जाती है.
धतूरा शिव जी को प्रिय है. इसे उन्हें अर्पित करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
सावन में बेला का फूल भगवान शिव को अर्पित करने से विवाह संबंधी बाधाओं से मुक्ति मिलती है.
ऐसा कहा जाता है कि मुकुट का फूल शिवजी को चढ़ाने से सभी दोषों से मुक्ति मिलती है.
हरसिंगार का फूल शिव भगवान को अर्पित करने से सुख और वैभव में वृद्धि होती है. ये शिवजी के सर्वप्रिय फूलों में से एक है.
अपराजिता का फूल शिवजी को चढ़ाने से घर की आर्थिक स्थिति ठीक होती है. इसे सावन में चढ़ाना बेहद शुभ होता है.
शमी का फूल शिव जी को चढ़ाने से मनोकामनाओं की पूर्ति होती है.
कनेर का फूल गुलाबी, बैंगनी और नारंगी रंग का भी होता है लेकिन सफेद और पीले रंग का कनेर शिव जी को बेहद प्रिय है.