बांके बिहारी मंदिर में 2 मिनट में पर्दा डालने की वजह

Images Credit: Instagram

मथुरा में बांके बिहारी मंदिर का अपना अलग ही आकर्षण है. इस मंदिर से जुड़े कई रहस्य हैं. बांके बिहारी के सामने कुछ अंतराल पर पर्दा डालने की परंपरा है. 

Image Credit: bihariji

बांके बिहारी मंदिर में कृष्ण की मूर्ति के सामने हर 2 मिनट पर पर्दा डालने की परंपरा है. चलिए इसके पीछे का कारण बताते हैं.

Image Credit: bihariji

बांके बिहारी मंदिर में भक्तों को भगवान को निहारने से रोकने के लिए कुछ समय के अंतराल में पर्दा डालने की परंपरा शुरू की गई थी.

Image Credit: bihariji

इस परंपरा का मकसद है कि भगवान कृष्ण कहीं किसी भक्त के प्रेम और भक्ति भाव में डूबकर उनके साथ न चले जाएं.

Image Credit: Instagram

बांके बिहारी मंदिर में 400 साल पहले पर्दा डालने की परंपरा नहीं थी. भक्त बिना किसी रुकावट के भगवान कृष्ण के दर्शन करते थे.

Image Credit: bihariji

पर्दा डालने की परंपरा की शुरुआत तब की गई थी, जब मंदिर में एक बुजुर्ग महिला भक्त आई थी.

Image Credit: bihariji

वो महिला निसंतान थी. उसको चिंता थी कि उसका कोई नहीं है. वो अपनी धन-संपत्ति किसको देगी. इस दुख को लेकर वो मंदिर आई थी.

Image Credit: Instagram

जब महिला मंदिर में आई तो वो भजन कीर्तन में लीन हो गई. महिला बांके बिहारी को एकटक देखने लगी. वो घंटों बैठी रही.

Image Credit: Instagram

उस बुजुर्ग महिला के मन में आया कि वो बांके बिहारी को ही अपना पुत्र बनाकर उनके नाम सारी जायदाद कर देगी.

Image Credit: Instagram

जब बुजुर्ग महिला मंदिर से जाने लगी तो बांके बिहारी मूर्ति स्वरूप में उसके पीछे-पीछे चल दिए. जैसे-तैसे पुजारियों ने भगवान को मनाया और मंदिर में लेकर आए.

Image Credit: bihariji

इस घटना के बाद से ही मंदिर में हर 2 मिनट बाद पर्दा डालने की परंपरा शुरू की, ताकि किसी भक्त के साथ न चले जाएं.

Image Credit: Instagram