पार्टनर संग शेयर न करें ये बातें, हो सकता है मनमुटाव

पार्टनर को अपने मन की बातें बता देने से रिश्ता गहरा और मजबूत होता है, लेकिन कई ऐसी बातें भी होती है जिन्हें कहने से आपको बचना चाहिए.

कुछ बातों की वजह से कभी-कभी मनमुटाव हो जाता है और रिश्ते में खटास आने लगती है. 

हर किसी का पास्ट होता है और इसमें छुपाने या शर्मिंदगी जैसी कोई बात नहीं है. लेकिन पार्टनर को यह न बताएं कि अब तक आप कितने रिलेशनशिप्स में रह चुके हैं.

पार्टनर संग किसी मॉमेंट पर आपको एक्स से जुड़ी बात याद आ जाए तो उसके बारे में ना बताएं. पार्टनर को लग सकता है कि आप अभी भी उसके ख्यालों में हैं.

अपने एक्स के साथ आपने कभी भी अगर फ्यूचर को लेकर प्लानिंग की हो तो उसे पार्टनर संग शेयर ना करें. रिश्ते पर बुरा असर पड़ता है.

पार्टनर की फैमिली या दोस्तों के बारे में निगेटिव कमेंट्स न करें. ऐसे में वो आपको गलत समझ सकते हैं और मनमुटाव हो सकता है.

ऑफिस की बातें वहीं छोड़कर आएं. शेयर करना भी चाहते हैं तो पूरे समय वही ना करते रहे. कुछ समय बाद ही टॉपिक चेंज कर दें.

दोस्तों के बारे में बताएं लेकिन उनके सीक्रेट्स और निजी जिंदगी को पार्टनर के सामने ना रख दें.

पार्टनर संग ओपन होना अच्छी बात है लेकिन अपनी और उनकी प्राइवेसी का भी ख्याल रखें. शुरुआत में अपने पासवर्ड्स बताने से बचें.