साल 2023 का दशहरा पर्व 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा.
कहा जाता है कि इस दिन नीलकंठ पक्षी के अगर दर्शन हो जाएं तो वो एक शुभ संकेत होता है. ये एक दुर्लभ पक्षी है.
आइए आपको बताते हैं कि दशहरे पर नीलकंठ का दिखना क्यों शुभ माना जाता है.
पौराणिक कथाओं के अनुसार, श्रीराम जब रावण का वध करने जा रहे थे, तब प्रभु राम को नीलकंठ के दर्शन हुए थे.
तभी से दशहरे के दिन नीलकंठ को देखना अतिशुभ माना गया है.
कहा जाता है कि दशहरे के दिन अगर नीलकंठ दिखता है तो यह रुपये-पैसों में बढ़ोत्तरी का संकेत माना जाता है.
इस दिन नीलकंठ का दिखना खुशहाली का संकेत माना जाता है.
कहते हैं कि इस दिन नीलकंठ का दिखना संकेत देता है कि जो काम करने जा रहे हैं, उसमें सफलता मिलेगी.
यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धर्मग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते.