अमेरिकन सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स ने खुद से शादी कर ली है. ब्रिटनी ने 2023 में ही अपने पति सैम असगरी से तलाक लिया था.
चलिए जानते हैं कि आखिर सेल्फ मैरिज होती क्या है और क्या कोई भी खुद से शादी कर सकता है.
खुद से शादी करने को सेल्फ मैरिज या सोलोगैमी कहते हैं.
इसकी शुरुआत लगभग दो दशक पहले हुई थी. ये चर्चा में तब आया जब फेमस प्रोटोगोनिस्ट Carrie Bradhshaw ने खुद से शादी करने का ऐलान किया.
इसके बाद कई लोगों को ये शादी पसंद आई. कोरोना काल में जब लोग घरों में अकेले रहने लगे तो इस ट्रेंड में तेजी आई.
इस शादी को कोई कानूनी मान्यता प्राप्त नहीं है.
खुद से शादी का मतलब है कि जो खुशी और प्यार एक शादी में आप अपने पार्टनर को देते हैं वो खुद को देंगे.
सोलोगैमी में पारंपरिक शादी की रस्में निभाई जाती हैं. इसमें खुद के साथ फेरे लिए जाते हैं, खुद के नाम का सिंदूर भी लगाया जाता है.
खुद के साथ शादी के बाद लोगों ने खुद के साथ तलाक भी लिया है.