वोटिंग के वक्त हर पोलिंग बूथ पर होनी चाहिए ये सुविधाएं

Image Cedit: PTI

अकसर जब हम वोट देने जाते हैं तो हमें कई सारी असुविधांओं का सामना करना पड़ता है.

आइए आपको कुछ एसी सुविधाओं के बारे में बताते हैं जिनसे आपका वोट देना हो सकता है और भी आसान.

1. विकलांग मतदाताओं के लिए रैंप या लिफ्ट- अकसर विकलांग मतदाताओं को वोट देते समय आने-जाने में दिक्कतों का समना करना पड़ता है. 

ऐसे में रैंप या लिफ्ट विकलांग मतदाताओं के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है.

2. पार्किंग की व्यवस्था- वोट देने गए लोगों को कई बार पार्किंग की दिक्कत का सामना करना पड़ता है. जिसका हल ढूंढना काफी जरुरी है. 

3. पोलिंग बूथ पर साफ-सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि मतदाताओं को कराहत न हो. 

4. बैठने की व्यवस्था- वोट देने गए लोगों को आराम या बैठने की व्यवस्था होनी चाहिए.

5. स्वच्छ शौचालय- स्वच्छ शौचालय सभी मतदाताओं के लिए काफी सुविधाजनक और मददगार होगा. 

6. आपातकालीन सेवाओं की व्यवस्था- मतदान के दौरान आपात कालीन सेवाओं की व्यवस्था जैसे फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस आदि होना चाहिए. 

7. पानी की व्यवस्था- हर पोलिंग बूथ पर ताज़े पीने के पानी का इंतेजाम भी होना चाहिए.