हर ग्रह की अच्छाइयाँ भी होती हैं और बुराइयां भी, हर ग्रह शरीर के अलग अलग भागों को प्रभावित भी करता है
अगर वह ग्रह अच्छा है तो वह हिस्सा मजबूत होता है, अन्यथा उस हिस्से में समस्या आ जाती है
शनि शरीर की मजबूती से सम्बन्ध रखता है
शरीर के स्नायु तंत्र को सीधे तौर से प्रभावित करता है
किसी भी बीमारी को लंबे समय तक चलाने में इसकी बड़ी भूमिका होती है
अगर शनि की कृपा हो तो व्यक्ति आमतौर पर स्वस्थ रहता है
रोज सुबह और शाम शनिदेव के मंत्र का जाप करें. मंत्र होगा - "ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः"
भोजन में तिल के दानों का प्रयोग करें
जल में नीम की पत्तियां डालकर स्नान करें
शनिवार को तेल अर्पित करें. उसी तेल का प्रयोग दर्द और समस्या वाली जगहों पर करें