आज भी अंग्रेजों के कब्जे में है भारत का ये रेलवे ट्रैक

भारत को अंग्रेजों से आजाद हुए 75 साल से ऊपर हो चुके हैं. आजादी से लेकर अब तक भारत ने हर क्षेत्र में काफी तरक्की की है और तेजी से प्रगति कर रहा है.

भारतीय रेलवे भी तरक्की की राह पर तेजी से आगे बढ़ रही है. 

आज इसकी पहुंच देश के हर हिस्से में है. ट्रैक के मामले में भारत विश्व का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है.

लेकिन आजादी के इतने साल बाद भी रेलवे की एक लाइन ऐसी है जो अंग्रेजों के कब्जे में है. और भारत इसके बदले लगान भी देता है. चलिए बताते हैं इसके बारे में.

यह रेलवे लाइन महाराष्ट्र में है. भारतीय रेलवे इसके बदले 1 करोड़ 20 लाख रुपए सलाना रॉयल्टी ब्रिटेन के एक निजी कंपनी को देती है. 

महाराष्ट्र के अमरावती से मुर्तजापुर के बीच इस लाइन की लंबाई 189 किलोमीटर है. बता दें कि इस लाइन पर सिर्फ एक पैसेंजर ट्रेन शकुंतला एक्सप्रेस चलती है.

ब्रिटेन की एक निजी कंपनी क्लिक निक्सन ने इस लाइन को साल 1916 में तैयार किया था.

रेलवे के इस रूट पर लगे सिग्नल आज भी ब्रिटिश सरकार के जमाने के ही हैं.