Photo Courtesy: Twitter
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार भारत के सबसे प्रमुख राजनीतिक हस्तियों में से एक हैं.
शरद पवार का जन्म 12 दिसंबर, 1940 को हुआ था. पवार ने अपने सियासी सफर की शुरुआत कांग्रेस के साथ 1967 में की.
1984 में बारामती से उन्होंने पहली बार लोकसभा चुनाव जीता. उन्होंने 20 मई, 1999 को कांग्रेस से अलग होकर 25 मई, 1999 को NCP बनाई.
शरद पवार, तारिक अनवर और पीए संगमा ने मिल कर एनसीपी बनाई थी. ये तीनों पहले कांग्रेस में थे.
Photo Courtesy: Twitter
उनके नाम महाराष्ट्र का सबसे यंग मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड है. 1993 में उन्होंने चौथी बार सीएम के पद शपथ ली.
Photo Courtesy: Twitter
अपने राजनीतिक करियर में वे यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं.
Photo Courtesy: Twitter
इसके अलावा वे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
Photo Courtesy: Twitter
Photo Courtesy: Twitter
पवार 2005 से 2008 तक बीसीसीआई के चेयरमैन रहे और 2010 में आईसीसी के प्रेसिडेंट बने.
पवार नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के प्रेसिडेंट थें. वे अपनी राजनीतिक विरासत बेटी सुप्रिया सुले और भतीजे अजीत पवार को सौंप चुके हैं.
Photo Courtesy: Twitter
सुप्रिया NCP की टॉप लीडर्स में से एक होने के साथ ही पिछले 2 बार से 2009 और 2014 में अपनी पिता की सीट बारामती से सांसद हैं.
Photo Courtesy: Twitter