एक आदमी बिना टिकट के ट्रेन से जा रहा था. टी टी :- कहां जाना है? आदमी :- जहां राम जी का जन्म हुआ था. टी टी :- टिकट दिखाओ? आदमी : टिकट नही है? टी टी :- तो फिर चलो... आदमी : कहां? टी टी :- जहां कृष्ण जी का जन्म हुआ था.
सोचा था 2 शादियां करूंगा 1 पीटेगी तो दूसरी बचायेगी. रात को सपना देखा एक ने पकड़ रखा था और दूसरी पीट रही थी.
उस बंदे को “कुश्ती और कबड्डी” में कोई नहीं हरा सकता. जो बारात में नाचते हुए 20-30 बंदों के बीच में से “लुटाए हुए पैसे” उठा लाए.
वकील- हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द? पत्नी- मेरा चश्मा कहां है संगीता? वकील- तो इसमें मारने वाली क्या बात थी? पत्नी – मेरा नाम रंजना है... पूरा कोर्ट खामोश.
लड़का – शादी कर ले मुझसे लड़की – क्यों? लड़का – मेरा बाप गांव का सबसे बड़ा आदमी है. शादी के बाद लड़की को पता चला कि लड़के का बाप 105 साल का है.
दुकानदार एक औरत को कपड़े दिखा-दिखाकर थक गया... आखिर में बोला- मुझे अफसोस है कि मैं आपको कोई कपड़ा पसंद नहीं करवा पाया. औरत – कोई बात नहीं… मैं तो वैसे भी सब्जी लेने निकली थी.
ऑफिस में आई नई सेक्रेटरी ने अपने बॉस से एक दिन पूछा- सर, आपकी ‘बीवी’ मुझे इतनी शक भरी नजरों से क्यों देखती है? बॉस ने ठंडी सांस ली और कहा- क्योंकि तुमसे पहले वही मेरी सेक्रेटरी थी.