पप्पू गुस्से में घर से भाग गया और दौड़ता रहा.. घंटों दौड़ता रहा… 4 – 5 घंटे दौड़ने के बाद जब थककर बैठा.. तो पता चला कि सिर्फ फ़िल्मी हीरो ही दौड़ते हुए बड़े हो जाते हैं.
पप्पू सड़क पर जा रहा था कि तभी एक चिड़िया उसके सर पर बीट करके उड़ गयी रूमाल से सर साफ़ करते हुए पप्पू बोला- भगवान का लाख शुक्र है की उसने भैंस को पंख नहीं दिए.
एक बार पप्पू ट्रेन में सफर कर रहा था. ट्रेन में बहुत भीड़ होने की वजह से वो एक गंजे आदमी के गोद में बैठ गया. आदमी (गुस्से में)- हां, हां! मेरे सिर पर आकर बैठा जा. पप्पू- नहीं, अंकल मैं यहीं ठीक हूं, वहां से फिसल कर गिरने का डर है.
पप्पू अपनी स्कूल की लड़की को बोला- आई लव यू, अब तुम मुझे बोलो… लड़की – मैं अभी जाकर सर को बोलती हूं. पप्पू – पगली सर को मत बोल, उनकी तो शादी हो गई है.
पप्पू उदास बैठा था… गप्पू – क्या हुआ…? पप्पू – मत पूछ यार, मैंने अपनी गर्लफ्रेंड को पांच फीट का टेडी बियर गिफ्ट किया था और उसकी मम्मी ने टेडी की सारी रुई निकाल कर पांच तकिये भरवा लिए.
पप्पू डॉक्टर से–जब मैं सोता हूं तो, सपने में बन्दर फुटबॉल खेलते हैं, डॉक्टर–कोई दिक्कत नहीं, ये गोली रात को सोने से पहले खा लेना, पप्पू –कल से खाऊंगा, आज तो फाइनल है.
टीचर:- छिपकली कौन है? पप्पू :- छिपकली एक गरीब मगरमच्छ है जिसे बचपन में Bourn Vita वाला दूध नहीं मिला , जिस कारण वो कुपोषण का शिकार हो गया.
पप्पू : एक खुबसूरत नर्स से मुझे एक बोतल खून दे दो. नर्स : ब्लड ग्रुप क्या है? पप्पू : कोई सा भी चलेगा. नर्स : क्यों? पप्पू : गर्लफ्रेंड को लव लेटर लिखना है.
दोस्त- तेरी बीवी ने तुझे घर से क्यों निकाला, पप्पू – साले तेरे कहने पर उसे चैन गिफ्ट की थी, इसीलिए निकाला. दोस्त – चांदी की थी क्या? पप्पू – नहीं साइकिल की.