शिमला में घूमने की सुंदर जगहें

Images Credit: Getty

हिमाचल प्रदेश सुंदर जगहों का घर है. हिमाचल को देवभूमि भी कहा जाता है. बड़ी संख्या में लोग यहां आते हैं.

शिमला हिमाचल की राजधानी है. हिमाचल में लोगों के घूमने की शुरूआत शिमला से ही होती है.

शिमला पहली बार आएं तो कहां घूमने जाएं? आइए इस पर नजर डाल लेते हैं.

1. शिमला में घूमने की शुरूआत द रिज से कर सकते हैं. ये शिमला के एक पुराना चर्च के पास की जगह है. हर कोई एक बार यहां जरूर जाता है.

2. हर बडे़ हिल स्टेशन की तरह शिमला में भी एक मॉल रोड है. ये जगह शॉपिंग और टहलने के लिए शानदार है.

3. शिमला जाएं तो जाखू मंदिर जरूर जाएं. ये मंदिर जाखू हिल पर स्थित है. यहां पर हनुमान जी की 108 फीट ऊंची मूर्ति भी है.

4. शिमला की सबसे ऐतिहासिक जगह वायसराय लॉज है. अंग्रेजों के जमाने में ये इमारत राष्ट्रपति भवन हुआ करती थी.

5. शिमला के पास में कुफरी है. सर्दियों में कुफरी स्नोफॉल के लिए जाना जाता है. यहां पर कई सारी एक्टिविटीज भी कर सकते हैं.

6. शिमला के पास में एक और शानदार जगह है. नारकंडा अपने सुंदर नजारों और कम भीड़ के लिए फेमस है. एक बार यहां जरूर जाना चाहिए.

7. कालका-शिमला टॉय ट्रेन का सफर तो हर किसी को करना चाहिए. ये यात्रा शिमला की यात्रा को और यादगार बना देगी.