शास्त्रों में देवी-देवताओं के पूजा-पाठ के नियम बताए गए हैं.
जैसे पूजा हमेशा सिर ढक कर करनी चाहिए. गणेश जी को तुलसी नहीं चढ़ानी चाहिए. वैसे ही कई अन्य नियम भी हैं.
धर्म ग्रंथों के अनुसार शिव जी की कृपा पाने के लिए शिवलिंग पर नियमपूर्वक जल अर्पित करना चाहिए.
आज आपको बताएंगे कि शिवजी को जल अर्पित करने का सही तरीका क्या है.
भगवान शिव की पूजा के दौरान शिवलिंग पर गंगाजल, साफ पानी या गाय के दूध से अभिषेक करना चाहिए.
शिवलिंग पर जलाभिषेक हमेशा पूर्व दिशा की ओर मुख करके करना चाहिए.
शिवलिंग का जलाभिषेक हमेशा बैठकर या झुककर करना चाहिए. सीधे खड़े होकर कभी भी जलाभिषेक नहीं करना चाहिए.
जलाभिषेक का जल जो जमीन पर गिरता है उसे कभी भी लांघना नहीं चाहिए.
जलाभिषेक के बाद भी शिवलिंग की पूरी परिक्रमा नहीं करनी चाहिए.
शिवलिंग की परिक्रमा बायीं ओर से शुरू करके अर्धचंद्राकर स्थिति तक जाकर वापस अपने स्थान पर लौटना चाहिए.