भारत की सबसे छोटी ट्रेन यात्रा

(Photos Credit: Meta.AI)

यह ट्रेन कोचीन हार्बर टर्मिनस (CHT) से एर्नाकुलम जंक्शन तक चलती है.

इसकी कुल यात्रा सिर्फ 9 किलोमीटर की है.

ट्रेन सिर्फ 40 मिनट में यह सफर पूरा करती है.

इसमें केवल 3 कोच हैं, जिनमें 300 यात्रियों की क्षमता है.

भारत की ये छोटी डीईएमयू ट्रेन दिन में दो बार चलती है.

यह भारत की सबसे छोटी रेल सेवा मानी जाती है.

यात्रियों की कमी के कारण इसे बंद करने की चर्चा होती रहती है.

इसका रूट कोच्चि पोर्ट ट्रस्ट और भारतीय नौसेना के बेस के पास से गुजरता है.